26 May 2024
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के पहले करोड़पति बने हैं जम्मू कश्मीर से आए 22 साल के चंद्र प्रकाश.
1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद चंद्र ने 7 करोड़ के सवाल को भी अटेम्ट किया था. लेकिन वो इसका सही जवाब नहीं जानते थे.
चंद्र ने 16वें सवाल का जवाब न जानने की वजह से शो को क्विट कर दिया था. उनके पास इस मुश्किल सवाल से जुड़ा कोई हिंट नहीं था.
अमिताभ ने चंद्र के गेम की तारीफ की. उनके समर्पण और लाइफ को लेकर रहे पॉजिटिव एटीट्यूड की सराहना की.
गेम शो क्विट करने के बाद अमिताभ ने कंटेस्टेंट को 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब बताया. जानते हैं वो सवाल और उसका जवाब.
सवाल था- 1587 में नॉर्थ अमेरिका के इंग्लिश पेरेंट्स के घर जन्मा पहला वो बच्चा कौन था, जिसका नाम रिकॉर्ड गया था?
ऑप्शन थे- A: वर्जीनिया डेयर, B: वर्जीनिया हॉल, C: वर्जीनिया कॉफ़ी और D: वर्जीनिया सिंक. सही जवाब है- वर्जीनिया डेयर.
चंद्र 1 करोड़ जीतकर काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. अपने गेम से उन्होंने बिग बी को इंप्रेस किया.
चंद्र ने अपनी लाइफ में हेल्थ को लेकर काफी स्ट्रगल किया है. उनकी मल्टीपल सर्जरी हुई है. वो पैसों की तंगी से भी गुजरे हैं.