मां-पिता के लिए बेटा बना 'बोझ', पहली बार KBC में की लाखों की कमाई

28 Aug 2024

Credit: KBC

'कौन बनेगा करोड़पति' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. शो में आने वाला हर कंटेस्टेंट अपनी कहानी के जरिए अमिताभ की आंखें नम किए जा रहा है.

अमिताभ हुए भावुक

इस बार हॉटसीट पर एक ऐसा कंटेस्टेंट आने वाला है जो अपने जीवन में पहली बार लाखों की कमाई करेगा. और वो अपने पिता को देगा. 

अमिताभ के गेम शो में कृष्णा नाम का कंटेस्टेंट एक छोटे से गांव से आता है. हॉटसीट पर अपनी जगह बनाता है. एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर 12 लाख 50 हजार का चेक अपने पिता को देता है. 

सोनी चैनल ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कृष्णा कहते हैं- पापा को मैंने कभी अपनी सैलेरी नहीं दे पाया हूं. 

"नौकरी चली जाने के बाद मैं अपने गांव गया, जब जवान बेटा 2-4 दिन के लिए घर आता है तो खुशी का माहौल होता है."

"जब वो बेटा 2-3 महीने रहे या फिर 1-2 साल रहे तो वो घर वालों पर बोझ बनता है. मेरी पहली ऐसी कमाई होगी जो लाखों रुपये में होगी."

"मैं ये लाखों रुपयों का चेक अपने पिता के हाथों में देना चाहता हूं." कृष्णा अपने पिता के हाथ में चेक देते हैं और भावुक हो जाते हैं.