महीनों में हुआ करोड़ों का नुकसान, रातोरात बंद होने जा रहे ये 4 TV Show

5 Sept 2024

Credit: Instagram

सास-बहू ड्रामा शोज के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर लेकर आ रहे हैं. सोनी टेलीविजन के दो पॉपुलर शोज बंद होने जा रहे हैं.

बंद हो रहे ये शोज 

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बजाज और खुशी दुबे स्टारर शो जुबली टॉकीज जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है.

अभिषेक निगम और सायली सालुंखे का शो पुकार दिल से दिल तक को भी बंद करने का फैसला किया गया. 

दोनों शोज 27 दिसबंर तक टेलीकास्ट होंगे. इन दोनों ही शोज को बड़े लेवल पर लॉन्च किया गया था, लेकिन कम टीआरपी की वजह इन्हें बंद करने का फैसला किया गया. 

पुकार दिल से दिल तक मई 2024 में शुरू हुआ था. वहीं जुबली टॉकीज जून में टेलीकास्ट हुआ था.

इससे पहले जाकिर खान के शो आपका अपना जाकिर के बंद होने की खबर सामने आई थी. इधर सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या भी बंद हो रहा है. 

कहा जा रहा है कि कम टीआरपी आने की वजह से शोज के मेकर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में मेकर्स ने इन्हें ऑफ एयर करना ठीक समझा. 

इन शोज के ऑफ एयर होने को लेकर अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. पर हां ये खबर सीरियल के फैन्स के लिए एक बड़ा झटका है.