19 Sept 2024
Credit: Instagram
टेलीविजन के कई पुराने चेहरे आज भी यादगार बने हुए हैं. इस लिस्ट में एकता कपूर के सीरियल 'कयामत' फेम पंछी बोरा का नाम भी शुमार है.
शो में पंछी, प्राची शाह का रोल निभाकर घर-घर मशहूर हो गई थीं. वो कई सालों से पर्दे से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ जुड़ी हुई हैं.
अच्छी खबर ये है कि एक्ट्रेस तीसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने फैन्स संग बेटे की झलक भी शेयर की है.
पंछी ने बेटे का नाम रेयान रखा है, जो उनकी तरह बहुत क्यूट है. इससे पहले पंछी को एक बेटा और बेटी भी है.
एक वक्त पर पंछी टेलीविजन की दुनिया का नाम थीं. उन्होंने टीवी पर 'कुमकुम', 'करम अपना अपना', 'कस्तूरी', 'सीआईडी' जैसे शोज में काम किया. वो 'बिग बॉस 3' में मेहमान बनकर आई थीं.
कुछ सालों तक टीवी शोज और फिल्में करने के बाद एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से दूरी बना ली.
पंछी आखिरी बार वरुण सोबती के साथ फिल्म 22 यार्ड में नजर आईं थीं. फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी.
एक्ट्रेस असम की रहने वाली हैं. पंछी ने 2017 में जयदीप से शादी की थी. शादी के बाद वो बच्चे और फैमिली संभालने में इतनी बिजी हुईं कि उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली.
सालों में पंछी की लाइफ में बहुत कुछ बदला है, लेकिन आज भी उनके चेहरे की मासूमियत बरकरार है.