कर्ज में डूबे पिता-मजदूरी कर झोपड़ी में काटे दिन, कंटेस्टेंट ने KBC में जीते 50 लाख

6 SEPT 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 16 को इसका पहला करोड़पति अभी तक नहीं मिला है. शो के पहले आदिवासी कंटेस्टेंट बंटी वाडिवा ने 1 करोड़ के सवाल पर क्विट किया.

50 लाख जीते बंटी वाडिवा

वो अमिताभ बच्चन के क्विज शो से 50 लाख की धनराशि लेकर गए. शो में उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में बताया. जिसने सबको इंस्पायर किया.

बंटी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के असाड़ी गांव से हैं. वो केबीसी के मंच तक पहुंचने वाले पहले आदिवासी हैं. उनका जीवन गरीबी में बीता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि बंटी के घर में टीवी नहीं है. वो खेती, मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं. झोपड़ीनुमा मकान में वो रहते हैं.

घर भले ही उनका छोटा रहा, लेकिन बंटी के सपने बड़े थे. बिजली न होने पर वो मोबाइल की लाइट में पढ़ते थे. वो पढ़ने में होशियार थे.

बंटी ने 2015-16 में केबीसी में जाने का मन बनाया. दोस्तों के मोबाइल से शो में जाने का ट्राई करते थे. 2019 से तैयारी शुरू की. 2024 में उन्हें हॉटशीट पर बैठने का मौका मिला.

शो में बंटी ने बताया था कि मुंबई आने से पहले उनके अकाउंट में सिर्फ 260 रुपये थे. शो ने उन्हें लखपति बना दिया है.

केबीसी में जीती रकम से बंटी 80 हजार का कर्जा चुकाएंगे. ये पैसे उनके पिता ने खेत में बोरवेल करने के लिए उधार लिया था.

बंटी ने शो में अपने ज्ञान से सभी को हैरान किया. बिग बी भी कंटेस्टेंट के सवालों के जवाब देने के तरीके से इंप्रेस हुए.