12 AUG
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन की वापसी हो चुकी है. बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन ने भी अपनी कुर्सी संभाल ली है.
2023 में अमिताभ ने नम आंखों से विदाई ली थी, माना जा रहा था कि अब ये शो फिर एयर नहीं होगा, लेकिन पब्लिक डिमांड पर केबीसी 16 आ चुका है.
हालांकि जहां शो का 90 प्रतिशत फॉर्मैट पहले जैसा ही है, ईनामी राशि भी 7 करोड़ की है. वहीं अब एक ऐसे ऑप्शन की एंट्री कराई गई है, जिसे 'दुगनास्त्र' कहा जाता है.
16वें सीजन के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बक्शी बने, जिन्हें अमिताभ ने सभी रूल समझाते हुए 'दुगनास्त्र' नाम के ब्रह्मास्त्र से रूबरू कराया.
अमिताभ बोले- जैसे ही कोई खिलाड़ी खेल का पहला पड़ाव यानी 10 हजार पार करता है, उनके सामने आएगा सुपर सवाल.
इसका उत्तर दिया तो सुपर शक्ति मिलेगी, जिसका नाम है 'दुगनास्त्र' जो कि किसी ब्रह्मास्त्र से कम नहीं. इससे जीती हुई राशि को दोगुना किया जा सकता है.
ये ऑप्शन 3 लाख 20 हजार तक ही अवेलेबल रहता है. ये पूरी तरह से खिलाड़ी की चॉइस पर निर्भर करता है कि उसे ये कब इस्तेमाल करना है.
अगर खिलाड़ी को लगता है कि किसी सवाल का जवाब उसे पता है तो वो बजरबट्टू दबा कर अमिताभ के सवाल का ऑप्शन बताने से पहले ही ये ऑप्शन ले सकता है.
लेकिन दुगनास्त्र लेने के बाद खिलाड़ी ना कोई लाइफलाइन यूज कर सकता है और ना ही क्विट कर सकता है. उसे जवाब देना ही होगा.
वहीं 3 लाख 20 हजार जीतने के बाद कंटेस्टेंट को सुपर संदूक राउंड भी खेलने को मिलता है, जहां हर सवाल का सही जवाब देने पर 1 हजार मिलता है.
फिर खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वो इस जीती हुई राशि को बैंक में डालना चाहता है या इससे कोई खोई हुई लाइफ लाइन को जीवित करना चाहता है.