KBC: 'सालों लगाए अस्पताल के चक्कर, दुआओं से स्वस्थ हूं', कंटेस्टेंट से बोले अमिताभ

12 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

 इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर चर्चा में हैं. उनके शो पर कई कंटेस्टेंट्स आते हैं और बड़े इनाम अपने नाम कर ले जाते हैं.

अमिताभ ने कही ये बात

शो में कभी-कभी कुछ कंटेस्टेंट्स की कहानियां ऐसी होती हैं जो बिग बी के दिल को छू जाती हैं. ऐसे में सुपरस्टार कंटेस्टेंट का दर्द बांटने भी नजर आते हैं.

ऐसा ही कुछ हुआ लेटेस्ट एपिसोड में भी हुआ. अक्षय नाम के एक कंटेस्टेंट ने अपनी कैंसर के साथ लड़ी जंग के बारे में अमिताभ बच्चन को बताया.

अक्षय ने बताया, '2018 में मैं कैंसर से पीड़ित था. मुझे कुछ समय से बाहिने घुटने में दर्द रहने लगा था. कुछ स्कैन करने के बाद, डॉक्टर ने एक गोल्फ बॉल साइज का ट्यूमर देखा.'

'फिर बायोप्सी के जरिए, हमें पता लगा कि वो एक कैंसर ट्यूमर है. ट्रीटमेंट 1-2 साल तक चला. रिकवरी के दौरान, जब मैं घर पर था, मैंने खुद डिजाइनिंग करना सीखा.'

अक्षय ने अफसोस जताया कि जब उनके दोस्त कॉलेज में मजे कर रहे थे, तब वो हॉस्पिटल में थे. बिग बी ने उनके साहस की सराहना की और उनसे कहा, 'मैं आपके सामने बैठा हूं.'

'मैंने भी हॉस्पिटल के कई चक्कर लगाए हैं, लेकिन सभी की प्रार्थनाओं से हमेशा बाहर स्वस्थ निकलकर आया हूं. और आपको उदास होने की जरूरत नहीं जो आपके दोस्त कॉलेज गए थे, क्योंकि वो केबीसी में नहीं आए हैं.'

अमिताभ बच्चन इस समय 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन होस्ट कर रहे हैं. शो साल 2000 से चलता आ रहा है और टीवी का सबसे सफल रियलिटी शो है.