10 सितंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अमिताभ बच्चन के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. इस शो में कई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
शो में खिलाड़ी धनराशि जीतने के साथ-साथ अपनी जिंदगी और स्ट्रगल स्टोरी से दर्शकों की आंखें नम और मन विचलित भी कर रहे हैं. अब कंटेस्टेंट अक्षय ने एक दर्दनाक कहानी सुनाई है.
'केबीसी' में अक्षय ने बताया कि 2018 में उन्हें कैंसर से पीड़ित पाया गया था. इस बारे में उन्होंने कहा, 'बाहिने पैर के घुटने में मुझे काफी वक्त तक दर्द रहा था.'
'टेस्ट करवाया तो पता चला ट्यूमर है. फिर जब बायऑप्सी हुई तो पता चल कैंसर से भरा ट्यूमर है वो. अब मैं ठीक हूं सर. मैं अस्पताल में रहा.'
'एक पल मुझे आज भी याद है जिससे मुझे बहुत ज्यादा कष्ट हुआ था. तो एक सर बच्चा था, नौ साल का होगा. तो उसकी सर्जरी हुई होगी, मेरे जैसी ही तकलीफ होगी उसको.'
'उसकी सर टांग उन्होंने काट दी. वो उसको एक ई-रिक्शा में घर लेकर जा रहे थे.' अक्षय ने रोते हुए आगे कहा, 'मुझे बहुत बुरा लगा ये देखकर.'
'मैंने तब सोचा कि मेरी टांग सलामत है. मेरे मम्मी-पापा मेरे साथ हैं, मेरी बहन साथ हैं. तो मुझे दुखी होने का क्या वो बनता है. सर मेरा थोड़ा प्रेरणा का सोर्स था वो.'
कंटेस्टेंट अक्षय की मां को भी इस दौरान रोते हुए देखा गया. वहीं अमिताभ बच्चन उनकी कहानी के बच्चे के दर्द को महसूस करते दिखे. ऑडियंस की आंखें भी नम थीं.