करोड़पति बना 22 साल का लड़का, मल्टीपल सर्जरी-गरीबी ने नहीं तोड़े सपने, जीतेगा 7cr?

25 SEPT

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति 16 को आखिरकार इसका पहला करोड़पति मिल ही गया. जम्मू-कश्मीर के चंद्र प्रकाश पहले करोड़पति बने हैं.

केबीसी 16 का पहला करोड़पति

22 साल के चंद्र प्रकाश ने अपने खेल से अमिताभ बच्चन को भी इंप्रेस किया. 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देने के बाद उनका लक्ष्य 7 करोड़ जीतने का है.

शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें अमिताभ कंटेस्टेंट से 7 करोड़ का सवाल पूछते हुए नजर आते हैं.

अब चंद्र 7 करोड़ के लिए 16वें सवाल का सही जवाब देकर इतिहास रच पाएंगे या नहीं, फैंस को जल्द ही मालूम पड़ेगा.

22 साल के चंद्र प्रकाश ने शो में अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताया. बचपन से ही हेल्थ इश्यूज से जूझ रहे हैं. उनकी मल्टीपल सर्जरी हुई हैं.

वो आर्थिक तंगी से भी गुजर रहे हैं. लेकिन उनमें कुछ करने का पैशन है इसलिए आज केबीसी के मंच तक पहुंच पाए हैं.

कंटेस्टेंट की बात सुनकर अमिताभ भी हैरान हो गए थे. अमिताभ ने उनके बुलंद हौसलों और समर्पण को सराहा.

इस सीजन कई कंटेस्टेंट आए जिन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर गेम शो क्विट किया है. लेकिन चंद्र करोड़पति बनने में कामयाब हुए हैं.