17 Aug 2024
Credit: Instagram
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में पश्चिम बंगाल के जयंत दुले को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. वो पश्चिम बंगाल के अगई नामक गांव से हैं.
जयंत ने बिग बी के सामने अपनी लाइफ की कई कहानियां शेयर कीं. उन्होंने बताया कि वो टीचर बनने की तैयारी कर रहे हैं. उनके पिता की किराने की दुकान है, जिससे 4-5 हजार रुपये की कमाई हो जाती है.
जयंत ने बताया कि उनके गांव और घर में शौचालय नहीं है. जिस वजह से पुरुष और महिलाएं सभी एक ही तलाब में नहाने जाते हैं. ये बात सुनकर बिग बी हैरान हो गए.
जयंत कहते हैं- हमारे घर में शौचालय नहीं है. हम सभी तालाब में नहाने जाते हैं. कई बार लोग मेरी मां और बहन को गंदी नजर से भी देखते हैं. लोगों के पास पैसे हैं, लेकिन शौचालय के महत्व के बारे में नहीं पता है.
केबीसी खेलने आए कंटेस्टेंट की बातों ने बिग बी को भावुक कर दिया. बच्चन साहब ने जयंत से पूछा कि शौचालय बनाने में कितना खर्च आता है?
जयंत ने बताया कि 40-50 हजार रुपये में शौचालय बन जाएगा. फिर अमिताभ बच्चन ने कहा- चाहें आप यहां से कितनी भी राशि कमा लें, हम आपके घर में शौचालय बनवाकर रहेंगे.
जयंत का कहना है कि वो केबीसी से जीती हुई राशि से गांव के बच्चों को शिक्षित करना चाहते हैं. बिग बी ने उनके इस जज्बे को सलाम किया.