13 SEPT
Credit: Instagram
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अमिताभ बच्चन अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस का अक्सर दिल जीत लेते हैं.
कंटेस्टेंट्स संग उनकी बातचीत सबसे एडमायरिंग मोमेंट है. बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट ने अमिताभ से अपनी शादी की प्रोफाइल भरने को कहा.
कंटेस्टेंट प्रणति ने बिग बी को बताया वो अपने पति से व्हाट्सएप के जरिए मिली थीं. उनके पिता ने दोनों की प्रोफाइल ग्रुप पर शेयर की थी.
पति को उनकी प्रोफाइल पंसद आई, तब जाकर वो दोनों मिले. बात आगे बढ़ी और फिर एक दिन प्रणति की शादी हो गई.
कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछा- अगर आप अपना प्रोफाइल बनाते और किसी परिवार को भेजते कि मुझे आपकी लड़की दें, तो आप क्या लिखते कि वो एक झटके में अपनी लड़की आपको दे देते.
प्रणति का सवाल सुन अमिताभ थोड़ा हैरान हुए, फिर बोले- हम कहां बनाएंगे प्रोफाइल. हमारा ब्याह हो चुका है. गाड़ी स्टेशन से निकल पड़ी है. उसको पकड़ना मुश्किल है.
अमिताभ की बात सुन ऑडियंस हंसने लगती है. फिर स्क्रीन पर एक प्रोफाइल आती है. एक्टर से इसे भरने को कहा जाता है.
शो में प्रणति का गेम खत्म हो चुका है. वो 12 लाख 50 हजार की राशि अपने साथ घर लेकर गई हैं. बिग बी संग उन्होंने दिल खोलकर बातें कीं.