'30 लाख नहीं कमा पाती', ब्रेन ट्यूमर का इलाज कराएंगे अमिताभ, कंटेस्टेंट बोली- यकीन नहीं...

23 Aug 2024

Credit: Instagram

कौन बनेगा करोड़पति में राजस्थान की नरेशी मीणा ने अपने हौसलों से सबको इंप्रेस किया. वो 27 साल की उम्र में ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं.

नरेशी ने कहा बिग बी को थैंक्स

केबीसी में जाकर वो अपने इलाज के लिए पैसा जुटाना चाहती थीं. इसी मकसद के साथ वो शो में आईं और 50 लाख जीतकर ले गईं.

उनकी जर्नी के बारे में सुनकर अमिताभ भी भावुक हो गए थे. उन्होंने नरेशी को भरोसा दिलाया कि वो उनके ट्रीटमेंट में जितनी हो सके मदद करेंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में नरेशी ने अमिताभ का दिल से शुक्रिया किया है. वो कहती हैं- केबीसी में जाकर मैं प्रोटोन थेरेपी का खर्चा उठाना चाहती थी. लेकिन ...

अमिताभ सर ने कहा वो इस ट्रीटमेंट पर लगने वाले सारे खर्च की जिम्मेदारी उठाएंगे. इसलिए अब मुझे लग रहा है कि मैं जिम्मेदारी से मुक्त हूं.

मैंने कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा, क्योंकि मैंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी...पहले मुझे लगता था कैसे में 25-30 लाख जुटा पाऊंगी?

मेरी लाइफटाइम में मैं इतना पैसा कभी नहीं जमा कर पाती. मेरे चेकअप को लेकर मुझे कई डाउट थे, लेकिन जिस वक्त बिग बी ने कहा वो जिम्मेदारी लेंगे, तब सब चिंता खत्म हो गई.

जो हुआ उस पर यकीन करना मेरे लिए मुश्किल है. नरेशी ने शो में बताया था उनकी मां ने सर्जरी के लिए अपने गहने तक बेचे थे.

नरेशी का कहना था वो अपनी मां को उनके गहने वापस लौटाना चाहती हैं. कंटेस्टेंट की ऐसी सोच की बिग बी ने तारीफ की थी.