28 Aug 2024
Credit: Instagram
'कौन बनेगा करोड़पति' में हर कोई अपने सपने पूरे करने आता है. महाराष्ट्र के कृष्णा सेलुकर भी शो में एक उम्मीद लेकर आए हैं.
वो अपनी जिंदगी में फिर से ऊपर उठना चाहते हैं. कुछ कर नाम बनाने का सपना, पैसा कमाकर पेरेंट्स को देना उनका लक्ष्य है.
'कौन बनेगा करोड़पति 16' के मंच पर आकर कृष्णा अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाते वक्त अमिताभ के सामने थोड़ा भावुक भी नजर आए.
वो कहते हैं- मैं पापा के हाथ में कभी सैलरी नहीं दे पाया. जब जवान बेटा घर आता है तो खुशी का माहौल होता है.
''लेकिन वो बेटा जब 2-3 महीने घर पर रहे तो वो घरवालों पर बोझ बनता है.'' कृष्णा ने शो में जीता चेक अपने पापा को सौंपा.
अमिताभ ने कृष्णा के पापा को समझाया कि कौन सा इंसान जिंदगी में गलती नहीं करता? उस गलती से उठकर बाहर आना कम लोगों में होता है.
आपके बेटे में वो हुनर है. वो जीत कर आया है. अमिताभ की इस बात पर वहां बैठी ऑडियंस ने तालियां बजाईं.
इस सीजन मेकर्स ने शो में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस हफ्ते चैलेंजर वीक चल रहा है. जिसके तहत हॉटसीट के दो दावेदार होंगे.
सही जवाब जल्दी देने वाले को ही हॉटसीट पर बैठने का मौका मिल रहा है. इसके अलावा 'दुग्नास्त्र' का ट्विस्ट भी डाला गया है.