14 JAN 2025
Credit: Instagram
KBC 16 को एक और करोड़पति कंटेस्टेंट मिल सकता है. प्रोमो वीडियो में एक कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देता दिखा.
केबीसी के मंच पर रियल लाइफ हीरो रमजान मालिकसाब पीरजादे को हॉटसीट पर बैठने का मौका मिला.
इस मुकाम तक पहुंचने के लिए रमजान ने जी जान से मेहनत की थी. उन्होंने बताया वो पढ़ाई के साथ स्टेट PCS एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं.
इतना ही नहीं वो चाय की दुकान में भी काम करते हैं. रमजान की ये बात सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान हो गए.
रमजान खेल कूद में भी अच्छे हैं. वो कहते हैं- मुझे स्पोर्ट्स में फ्यूचर बनाना था इसलिए बैडमिंटन खेलने का फैसला किया.
कंटेस्टेंट के बुलंद हौसलों को अमिताभ ने सपोर्ट किया. उन्होंने रमजान से कहा- मेहनत करेंगे तो कुछ भी प्राप्त हो सकता है.
रमजान अपनी सूझ बूझ से केबीसी के कठिन सवालों का जवाब देने में कामयाब हुए. वो 15वें सवाल तक पहुंच गए हैं.
ये 15वां सवाल 1 करोड़ का है. ये धनराशि वो जीतेंगे या नहीं, एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा.