15 साल से करोड़पति बिजनेसमैन संग अफेयर, एक्ट्रेस ने कंफर्म किया रिश्ता, बनेंगी दुल्हन

28 NOV

Credit: Instagram

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने फाइनली सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग रिलेशन कंफर्म किया है.

कीर्ति सुरेश बनेंगी दुल्हन

कीर्ति बिजनेसमैन एंटनी थाटिल को सालों से डेट कर रही हैं. बुधवार को एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड संग फोटो शेयर कर अपना रिलेशन पब्लिक किया है.

ये तस्वीर दिवाली की लगती है. चारों तरफ पटाखे जल रहे हैं. कीर्ति एंटनी के बगल में खड़ी हैं. दोनों आसमान की ओर देख रहे हैं.

फोटो में कपल का चेहरा नहीं दिखता है. बैक से ये फोटो ली गई है. तस्वीर शेयर करते हुए कीर्ति ने लिखा- 15 साल और सफर जारी है...

उनकी पोस्ट से साफ है कि दोनों पिछले 15 साल से साथ हैं. एक्ट्रेस की ये फोटो सामने आने के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं.

अटकले हैं कीर्ति और एंटनी इसी साल 11-12 दिसंबर को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं. शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

कपल की शादी में परिवार के करीबी लोग ही शामिल होंगे. एंटनी कोच्चि से हैं. वो केरल के फेमस रिसॉर्ट चेन्स के मालिक हैं.

वर्कफ्रंट पर कीर्ति ने बतौर चाइल्ड एक्टर करियर शुरू किया था. मलयालम फिल्म गीतांजलि से लीड एक्टर डेब्यू किया.

वो रिंग मास्टर, नेनू लोकल, सरकार, महानती जैसी मूवीज में दिखी हैं. महानती फिल्म के लिए कीर्ति को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

एक्ट्रेस वरुण धवन स्टारर फिल्म बेबी जॉन से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. ये मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डायरेक्शन कालीस ने किया है.