15 साल से करोड़पति बिजनेसमैन संग रिश्ते में एक्ट्रेस, अब करेगी शादी, लिया भगवान का आशीर्वाद

30 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था.

कीर्ति रचाएंगी शादी

कीर्ति और एंटनी एक दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे हैं. इतने लंबे समय तक साथ रहने के बाद एक्ट्रेस ने दुनिया के सामने अपने रिश्ते को कुबूल किया.

एक्ट्रेस ने एंटनी थाटिल संग फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 15 साल हो गए और आगे सफर जारी है. तस्वीर में दोनों को जश्न मनाते देखा गया था.

अटकलें लग रही थीं कि दिसंबर 11 और 12 को कीर्ति और एंटनी शादी करने वाले हैं. इन्हें भी अब एक्ट्रेस ने कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने बताया कि वो अगले महीने शादी कर रही हैं. 

कीर्ति सुरेश हाल ही में तिरुपति मंदिर पहुंची थीं. यहां उन्होंने भगवान वेंकटेश के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत भी की.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो अपनी आने वाली फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए आई थीं. साथ ही उन्होंने कहा- मैं अगले महीने शादी कर रही हूं. इसलिए भी मैं दर्शन करने आई.'

कीर्ति सुरेश ने ये खुलासा भी किया कि उनकी और एंटनी की शादी गोवा में होगी. इस खुशखबरी को सुनने के बाद फैंस बेहद उत्साहित हैं. एक्ट्रेस को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीर्ति के होने वाले पति एंटनी थाटिल कोच्चि से हैं. एंटनी, केरल की फेमस रिजॉर्ट चेन्स के मालिक हैं. कपल की शादी प्राइवेट सेरेमनी में होगी.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कीर्ति सुरेश जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. वरुण धवन संग उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.