19 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की हाल ही में शादी हुई है, लेकिन वो हनीमून पर ना जाकर अपना काम शुरू कर चुकी हैं.
अपनी अपकमिंग मूवी बेबी जॉन का प्रमोशन करने पहुंचीं कीर्ति का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला, उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन बन गया.
बाकी दुल्हनों की तरह कीर्ति ने ट्रेडिशनल आउटफिट को डिच कर वेस्टर्न बॉडीकॉन ड्रेस चूज किया.
सिल्वर शिमरी स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कीर्ति ने गले में मंगलसूत्र पहना, इसके साथ उन्होंने हूप्स मैच किए, बाकी कोई और ज्वेलरी नहीं पहनी.
उनका ये लुक न सिर्फ शानदार था बल्कि बेबी जॉन के एक दूसरे इवेंट में जहां वो वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ पहुंची थीं, वो भी जबरदस्त था.
कीर्ति यहां भी बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं लेकिन इस बार उन्होंने रेड कलर के आउटफिट को चूज किया. यहां भी कीर्ति ने अपने सिग्नेचर स्टाइल हेयर-डू के साथ मंगलसूत्र मैच किया.
कीर्ति के ये लुक्स इतने गॉर्जियस थे कि हर कोई इन पर फिदा नजर आया. वहीं एक्ट्रेस को शादी के 7 दिन बाद ही काम वापस शुरू करने पर खूब बधाई भी मिली.
कीर्ति ने हाल ही में थलापति विजय के साथ भी अपनी वेडिंग फोटोज शेयर की थी, जहां एक्टर उन्हें आशीर्वाद देते दिखे थे.
कीर्ति ने हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही रीति रिवाज के साथ गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग की. वो पति एंथनी थाटिल संग 15 साल से रिलेशनशिप में थीं.