2 Dec 2024
Credit: Keerthy Suresh
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की शादी होने वाली है. 10 से 12 दिसंबर तक चलने वाली इस इंटीमेट सेरेमनी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल रहेंगे.
कीर्ति, पिछले 15 साल से बिजनेसमैन एंटनी थाटिल संग रिश्ते में हैं. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कीर्ति दो तरह से शादी करेंगी.
कहा जा रहा है कि कीर्ति और एंटनी पहले हिंदू और फिर क्रिश्चियनरीति-रिवाज से शादी रचाएंगे. दोनों ही शादियां एक ही दिन होंगी.
हिंदू वेडिंग के लिए कीर्ति ने पारंपरिक Madisar साड़ी चुनी है. सोफ्ट पेस्टल कलर की है. वहीं, क्रिश्चियन वेडिंग के लिए कीर्ति ने क्रीम कलर की ड्रेस चुनी है.
10 दिसंबर को कीर्ति और एंटनी की शादी की रस्में शुरू होंगी. 11 दिसंबर को संगीत फंक्शन होगा. शादी के बाद दोनों कसीनो में पार्टी करने वाले हैं.
इस शादी में कपल के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल रहेंगे. इसके अलावा कुछ बिजनेस टायकून्स और इंडस्ट्री के लोग आएंगे.
कुछ दिनों पहले कीर्ति ने बताया था कि उनकी हिंदी फिल्म 'बेबी जॉन' रिलीज होने वाली है. साथ ही आने वाले महीने में वो शादी करेंगी.