3 JAN
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म तो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, मगर कीर्ति की तारीफ हो रही है.
अब कीर्ति ने ये खुलासा किया है कि उन्हें बॉलीवुड डेब्यू का मौका, एक और पॉपुलर एक्ट्रेस की वजह से मिला है, जिसने खुद साउथ से हिंदी में आकर नाम बनाया है.
कीर्ति ने बताया है कि समांथा के कहने पर उन्हें बॉलीवुड फिल्म में रोल मिला. 'बेबी जॉन' तमिल फिल्म 'थेरी' का रीमेक है, जिसमें थलपति विजय के साथ समांथा ने लीड रोल किया था.
गलाट्टा इंडिया के साथ बातचीत में कीर्ति ने बताया, 'जब ये फिल्म बन रही थी तो उनके दिमाग में शायद मेरा नाम था. इसके लिए मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी.'
'उनका ये कहना बहुत स्वीट था कि 'कीर्ति ये किरदार निभा लेंगी.' 'थेरी' में उनकी परफॉरमेंस तमिल फिल्मों में मेरी फेवरेट्स में से एक है. मैं बहुत डरी हुई थी.'
कीर्ति ने बताया कि 'बेबी जॉन' का ट्रेलर देखने के बाद समांथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था- 'मैं किसी और के साथ ये नहीं शेयर करती.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इससे बेहतर डेब्यू नहीं मिल सकता था. ये उन किरदारों में से है जो मुझे बहुत पसंद हैं. खुशी है कि मुझे हिंदी में ये निभाने का मौका मिला.'