हिंदू के बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज से की शादी, किया Liplock, फोटोज वायरल

15 Dec 2024

Credit: Keerthy Suresh

साउथ की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल से शादी कर ली है. पहले दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए. 

कीर्ति-एंथनी ने दोबारा की शादी

अब दोनों ने गोवा में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की है. एंथनी और कीर्ति की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

कीर्ति ने क्रिश्चियन वेडिंग में व्हाइट गाउन पहना था. लॉन्ग वेल के साथ कीर्ति के गाउन पर हैवी थ्रेड वर्क हुआ था. 

वहीं, एंथनी ने ऑफ व्हाइट सूट पहना था. इसके साथ ब्राउन लेदर शूट पहने थे और लुक कम्प्लीट किया था. दोनों ही काफी खूबसूरत लग रहे थे.

कीर्ति और एंथनी ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की है. परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी में दोनों में अलग-अलग धर्म के मुताबिक शादी की. 

बता दें कि कीर्ति और एंथनी दोनों ही पिछले 15 साल से एक साथ थे. डेट कर रहे थे. लाइफ में दोनों ने मिलकर कई उतार-चढ़ाव भी साथ ही देखे. 

फैन्स कीर्ति और एंथनी के लिए बहुत खुश हैं. उन्हें बधाई दे रहे हैं. फैन्स एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि एंथनी पेशे से बिजनेसमैन हैं.