12वीं में शुरू हुआ अफेयर, 15 साल बाद की शादी, कीर्ति बोलीं- भागने के बुरे सपने...

2 JAN

Credit: Instagram

दिसंबर 2024 में एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की. दोनों पिछले 15 साल से साथ हैं.

कीर्ति की लव स्टोरी

इस रिश्ते को एक्ट्रेस ने सालों तक छिपाकर रखा. अब एक इंटरव्यू में कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी की टाइमलाइन शेयर की है.

वो कहती हैं- जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑर्कुट था, ये तब की बात है. मैंने ही इस लड़के से बात करने की पहल की थी.

''हमने 1 महीने बात की, फिर एक रेस्टोरेंट में मिले. मैं अपनी फैमिली संग थी. इसलिए उनसे मिल नहीं सकी, बस एंटनी की तरफ देखकर आंख मारी और चली गई.''

''मैंने एंटनी से कहा गट्स हैं तो मुझे प्रपोज करो. 2010 में एंटनी ने अपने प्यार का इजहार किया. 2016 में चीजें सीरियस हुईं.''

''एंटनी ने मुझे प्रॉमिस रिंग दी, जिसे मैंने शादी होने तक नहीं उतारा. आप इस अंगूठी को मेरी हर फिल्म में देख सकते हैं.''

कीर्ति ने बताया कि 2025 में उनके रिश्ते को 15 साल हो जाएंगे, एंटनी ने पहले उन्हें गर्लफ्रेंड बनने को कहा था. सालों रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने एक दूसरे को परखा फिर शादी की.

वो कहती हैं- ये सपने जैसा है क्योंकि हमें भागने के बुरे सपने आते थे. शादी इमोशनल मोमेंट था, हम हमेशा से ये चाहते थे. जब मैं 12वीं में थी हमने डेट करना शुरू किया था.

''एंटनी मुझसे 7 साल बड़े थे, कतर में काम करते थे. 6 साल हमारा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन रहा था. कोरोना के वक्त हमने साथ रहना शुरू किया था.''

''अगर कोई ये सोचता है कि एंटनी मुझे पाकर लकी है. तो मैं कहूंगी मैं उन्हें अपनी जिंदगी में पाकर ब्लेस्ड हूं.'' कीर्ति-एंटनी अब शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं.