बॉयफ्रेंड संग की क्रिश्चियन वेडिंग, रस्मों के खिलाफ थे पिता? एक्ट्रेस बोलीं- कभी नहीं सोचा...

3 JAN

Credit: Instagram

फिल्म बेबी जॉन की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने पिछले साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग शादी की है.

कीर्ति ने रचाई शादी

एक्ट्रेस ने साउथ इंडियन रीति रिवाज के अलावा क्रिश्चियन व्हाइट वेडिंग की. दोनों ही रस्मों में कीर्ति स्टनिंग ब्राइड लगीं.

एक इंटरव्यू में कीर्ति ने क्रिश्चियन वेडिंग को लेकर पिता का रिएक्शन रिवील किया. बताया कि उन्होंने नहीं सोचा था पिता इसके लिए राजी होंगे.

कीर्ति सुरेश बोलीं, मैंने उनसे पूछा, 'पापा दुल्हन को अपने साथ स्टेज तक लेकर जाते हैं, क्या आप मेरे लिए ऐसा करेंगे?' उन्होंने कहा, हां, क्यों नहीं?

'हम दो रस्मों रिवाजों से शादी कर रहे हैं, तो क्यों नहीं? मैं नहीं तो फिर कौन आपके साथ स्टेज तक चलेगा. ''

पिता का ये रिएक्शन देख मैंने बोला वाह. मैंने कभी नहीं सोचा था वो इसके लिए हामी भरेंगे. उन्होंने ये सब मेरे लिए किया था.

कीर्ति ने अपनी लव स्टोरी शेयर करते हुए कहा- जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऑर्कुट था, ये तब की बात है. मैंने ही बात करने की पहल की थी.

''2010 में एंटनी ने अपने प्यार का इजहार किया. 2016 में चीजें सीरियस हुईं. ''एंटनी ने मुझे प्रॉमिस रिंग दी, जिसे मैंने शादी होने तक नहीं उतारा.''

''हमारा शादी करना ड्रीम जैसा है क्योंकि हमें भागने के बुरे सपने आते थे. शादी इमोशनल मोमेंट था, हम हमेशा से ये चाहते थे. जब मैं 12वीं में थी हमने डेट करना शुरू किया था.''