'पैप्स से लगता है डर', साउथ एक्ट्रेस ने छोड़ा मुंबई आना! बोलीं- कहीं भी आ जाते हैं...

31 DEC 2024

Credit: Instagram

कीर्ति सुरेश ने बेबी जॉन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है, जिसके बाद उनका नया-नया मुंबई के पैपराजी से सामना हुआ, जो उनके लिए बेहद डारवना साबित हुआ. 

कीर्ति का डर

कीर्ति ने खुद इसका जिक्र किया. उनका हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ था जहां उनकी मैनेजर पैप्स की गलत एंगल से वीडियो बनाने पर फटकार लगाती दिखी थीं. 

गैलट्टा प्लस से बातचीत में कीर्ति ने बताया कि उन्हें पैप्स से कितना डर लगता है, वो अपने अपीयरेंस को लेकर नर्वस हो जाती है. एक बार वो अपना मुंबई आने का प्लान भी कैंसिल भी कर चुकी हैं.

कीर्ति ने कहा- मैं कॉन्शियस हो जाती हूं. एक्टर्स होने के नाते आपको अटेंशन की आदत होती है लेकिन अलग तरह से. ऐसे नहीं कि सैलून, शॉप कहीं भी मिल जाओ. साउथ में ऐसा नहीं होता.

मैं वैसी लड़की थी जो कभी अपनी स्किन केयर तक नहीं करती थी. अगर आप मुझे 4 साल पहले देखते तो मैंने कभी सनस्क्रीन भी अप्लाई नहीं किया था. मुझे टोनर, लोशन जैसी चीजें भी नहीं पता थी. 

फिर जब वेट लॉस किया, चीजों के बारे में पता चलने लगा, तो मेकओवर किया. तब पता लगा कि अच्छा बालों का, स्किन का भी ध्यान रखा जाता है. मैंने तो ड्रेसअप करना भी बाद में शुरू किया.

कीर्ति आगे बोलीं- मुंबई आना तो जैसे नाईटमेयर है. क्योंकि समझ नहीं आता कि मैं क्या पहनूं, टेंशन हो जाती है. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन मैं मुंबई की एक ट्रिप कैंसल भी कर चुकी हूं. 

क्योंकि मुझे पैप्स से डर लगता है. इतनी कन्फ्यूज थी कि क्या पहन कर आऊंगी. मैं हाई हील्स में वॉक भी नहीं कर सकती, कभी किसी ड्रेस से मैच करना हो तो थोड़ी देर पहनना पड़ता है. 

कीर्ति ने आगे कहा कि ये चीजें इतना तंग करती हैं कि बाद में समझ आया कि जाने दो यार, जो हो जैसे हो वैसे रहो. आइडेंटीटी बहुत जरूरी है लेकिन आपके कम्फर्ट से कॉम्प्रोमाइज करके नहीं.