6 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल संग अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो 15 सालों से एंटनी के साथ हैं.
इसके कुछ दिन बाद कीर्ति सुरेश को तिरुपति मंदिर में दर्शन के लिए जाते देखा गया था. यहां उन्होंने खुलासा किया था कि वो जल्द एंटनी से गोवा में शादी करने वाली हैं. अब एक्ट्रेस का वेडिंग कार्ड लीक हो गया है.
सोशल मीडिया पर लीक हुए इस कार्ड के मुताबिक, कीर्ति और एंटनी की शादी 12 दिसंबर को होगी. इस कार्ड पर कीर्ति के पेरेंट्स जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश के नाम भी लिखे हुए हैं.
कार्ड में लिखा है- हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी बेटी की शादी 12 दिसंबर को इंटीमेट सेरेमनी में हो रही है. हम आपकी दुआओं को ऊपर रखते हैं और उम्मीद करते हैं आप उसे अपनी प्रार्थना में रखेंगे.
कार्ड में आगे लिखा है- अगर आप अपनी दुआएं जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर रही इस जोड़ी को देंगे तो ये हमारा सौभाग्य होगा. बहुत सारे प्यार के साथ जी सुरेश कुमार और मेनका सुरेश.
27 नवंबर को कीर्ति सुरेश ने एंटनी थाटिल संग अपनी पहली फोटो शेयर की थी. इसमें दोनों को दिवाली सेलिब्रेट करते देखा जा सकता था. एक्ट्रेस ने लिखा था- 15 साल हो गया, और अभी बाकी हैं. एंटनी के साथ कीर्ति.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कीर्ति सुरेश अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्हें वरुण धवन संग फिल्म 'बेबी जॉन' में बतौर फीमेल लीड देखा जाएगा. 25 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होगी.