12 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ की फेमस एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की फाइनली शादी हो गई है. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंथनी थाटिल संग सात फेरे लिए.
कीर्ति ने शादी की फोटोज शेयर की जिन्हें देख आपकी नजरे ठहर जाएंगी. वो पहले तो पीली साड़ी में दुल्हन बनीं, जिसके साथ उन्होंने हरा ब्लाउज मैच किया था.
वहीं कार्ति के पति पारंपरिक वेष्टी पहने दूल्हा बने. उन्होंने कीर्ति के गले में मंगलसूत्र पहनाया. इस पर कपल बेहद भावुक नजर आया.
तस्वीरों से लगता है कि एंथनी कीर्ति की आंखों से निकलते आंसू पोछ रहे हैं. एक्ट्रेस भावुक हैं लेकिन उनके चेहरे की स्माइल बताती है कि वो कितनी खुश हैं.
वहीं दूसरी फोटो में कीर्ति और एंथनी ने एक दूसरे को गले लगाकर संभालते दिखे. इस पल एंथनी भी खुद को संभाल नहीं पा रहे थे.
वहीं कन्यादान के लिए कीर्ति लाल साड़ी में सजीं नजर आईं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग हेवी नेकपीस पहना और कोहल आईज मेकअप को कम्प्लीट किया.
कीर्ति ने एंथनी संग गोवा में सात फेरे लिए, एक बीच डेस्टिनेशन होने के बावजूद कीर्ति की शादी से परंपरा की खासी झलक देखने को मिली.
कीर्ति और एंथनी 15 साल से रिलेशनशिप में थे. अब उन्होंने परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लेकर इसे और मजबूत कर लिया.
वैसे खबर है कि कपल हिंदू रीति रिवाज से फेरे लेने के बाद, गोवा में ही क्रिश्चियन परंपरा के मुताबिक भी शादी करेगा.