सिंगर के प्यार में एक्टर ने छोड़ा परिवार, पत्नी से ले रहा तलाक? बोलीं- तुम्हारी राय...

26 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

साउथ एक्टर जयम रवि अपने तलाक के ऐलान के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. कहा जा रहा है कि सिंगर और स्पिरिचुअल हीलर कनिशा फ्रांसिस संग रिश्ते के चलते एक्टर ने अपनी पत्नी को छोड़ा है. 

कनिशा ने कही बड़ी बात

जयम संग अपना नाम जुड़ने और ट्रोल होने के बाद कनिशा ने अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. डीटी नेक्स्ट से बातचीत में उन्होंने बताया कि जयम से उनकी मुलाकात Idhai Yaar Solvaaro गाने के लॉन्च पर हुई थी.

कनिशा के मुताबिक, उनके और जयम के बीच लिमिटेड कॉन्टैक्ट था. फिर जून के महीने में एक्टर ने उनसे बात की. सिंगर ने कहा कि एक्टर अपनी शादी की वजह से मेंटली और इमोशनली परेशान थे.

कनिशा ने ये भी कहा, 'खबरें छप रही हैं कि मेरी वजह से वो अपनी पत्नी आरती को तलाक दे रहे हैं. ये सच नहीं है. वो आपसी सहमति से तलाक का नोटिस भेजकर मेरे पास आए थे.'

'उन्होंने मुझसे बात की क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि चेन्नई में इसे लेकर किसी को कुछ पता चले.' अपने और जयम रवि के अफेयर की अफवाहों का करारा जवाब कनिशा फ्रांसिस ने सोशल मीडिया पर भी दिया था.

उन्होंने जयम संग अखबार में छपी अपनी तस्वीर की कटिंग शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था कि लोगों के घर का इश्यू नहीं है, किसी और के घर का है तो सबको इससे बाहर रहना चाहिए.

साथ ही उन्होंने लिखा था कि उन्हें इस सबसे दूर रखा जाए, उन्हें बहुत काम करना है. दूसरी तरफ एक इवेंट के दौरान जयम रवि भी कनिशा संग अपने रिश्ते की अफवाहों को खारिज कर चुके हैं.

जयम रवि और उनकी पत्नी आरती रवि शादी के 15 साल बाद अलग हो रहे हैं. एक्टर के दो बेटे भी हैं, जिनके नाम आरव और अयान हैं. साथ ही उनके घर में एक डॉग भी है.

करियर की बात करें तो जयम को पिछली बार मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' में देखा गया था. इसके अलावा वो 'भूमि' और 'रोमियो जूलिएट' जैसी फिल्मों में नजर आए हैं.