19 FEB 2024
Credit: Instagram
KGF मूवी से नॉर्थ-साउथ इंडस्ट्री में छाए सुपरस्टार यश का फैंडम किसी के छिपा नहीं है. वो करोड़ों में कमाई करते हैं.
लेकिन इतना बड़ा स्टारडम एंजॉय करने के बाद भी वो सिंपल लाइफ जीना पसंद करते हैं. उनकी सिंपलिसिटी को दर्शाती फोटोज वायरल हो रही हैं.
रियल लाइफ में यश अपनी जमीन से जुड़े हुए विनम्र इंसान हैं. वो और उनकी पत्नी राधिका पंडित शोबाजी में यकीन नहीं रखते.
इंटरनेट पर फोटो वायरल है जिसमें यश कर्नाटक के एक गांव में छोटी ही किराने की दुकान से सामान खरीद रहे हैं.
इतना बड़ा सुपरस्टार किसी बड़ी शॉप पर ना जाकर छोटी सी दुकान में जाता है और पत्नी-बच्चों के लिए आइस कैंडी खरीदता है.
दुकान के बाहर यश की पत्नी राधिका आइस कैंडी का लुत्फ उठा रही हैं. वो पिंक सूट और व्हाइट पाजयामे में हैं. बेहद सिंपल लुक में राधिका दिखीं.
वहीं यश पर्पल शर्ट और ग्रीन पैंट में दिखे. पति-पत्नी की सादगी का ये नजारा देखकर फैंस कपल के मुरीद हो गए हैं.
यश अपनी फैमिली के साथ सिराली के भटकल स्थित चित्रपुर मठ टेंपल जा रहे थे. इसी विजिट के दौरान की उनकी ये तस्वीरें हैं.
फैंस यश की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स ने उन्हें मैन ऑफ गोल्डन हर्ट बताया है. फैंस रॉकी भाई के नारे लगा रहे हैं.