1 June 2024
Credit: Khanzaadi
रियलिटी शो 'बिग बॉस' से पॉपुलर हुईं खानजादी उर्फ फिरोजा खान को मुंबई में किराए का घर नहीं मिल पा रहा है. इसके लिए वो काफी परेशान हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खानजादी बता रही हैं कि आखिर उन्हें कोई किराए पर मुंबई में घर देने के लिए तैयार क्यों नहीं है?
खानजादी ने पैपराजी संग बातचीत में कहा- मैं सुरक्षित महसूस करना चाहती हूं, क्योंकि मैं एक अकेले लड़की हूं. मेरे पेरेंट्स यहां पर नहीं रहते हैं.
"पर मुंबई में अगर आप अच्छी जगह पर किराए का घर देख रहे हैं तो उसमें दिक्कतें आती हैं. जैसे कि लैंडलॉर्ड को पता चलता है कि मेरा सरनेम खान है तो वो मना कर देते हैं."
"साथ ही वो लोग ये भी कहते हैं कि मुसलमानों को हम घर नहीं देते हैं. सीधा मना कर देते हैं मुंह पर. और आजतक मैं जितनी भी जगह पर रही हूं, मैं वहां सेफ रही हूं."
बता दें कि 'बिग बॉस' से बाहर आने के बाद कुछ समय खानजादी गायब रहीं. लेकिन आजकल वो मुंबई में स्पॉट हो रही हैं. पैपराजी भी उन्हें कैमरे में कैद करने के लिए पहुंचते हैं.
खानजादी जिस परेशानी से गुजर रही हैं, वो सिर्फ वही नहीं, बल्कि चारू असोपा एक सिंगल मदर होने की वजह से और उर्फी जावेद, मुस्लिम होने की वजह से झेल चुकी हैं.