रंग-रूप को लेकर मिले ताने, भद्दे कमेंट्स से परेशान एक्ट्रेस, बोली- मैं खूबसूरत नहीं

19 Sep 2024

Credit: Nimrit

टीवी के पॉपुलर शो 'छोटी सरदारनी' से घर-घर में पहचान बनाने वाली निमृत कौर अहलूवालिया पंजाबी फिल्मों की हीरोइन बन चुकी हैं. 

निमृत का खुलासा

ये अपनी फिल्म 'शौंकी सरदार सरदार से' में नजर आ रही हैं. पर निमृत के लिए यहां तक पहुंच पाना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. 

नवभारत टाइम्स संग बातचीत में निमृत ने बताया कि वो कई बार आज भी बुलिंग और बॉडी शेमिंग का शिकार होती हैं. लोग स्क्रीन के पीछे बैठकर भद्दे कॉमेंट्स करते हैं. 

निमृत ने कहा- अगर मैं ह्युमिलिएशन की बात करूं तो मुझमें हीनता और कॉम्प्लेक्स के कारण ब्यूटी स्टैंडर्ड ही रहे हैं.

"जब मैं 17 साल की थी. हॉस्टल में कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थी, तब मैं बुलिंग का शिकार बनी. उस समय फेसबुक पर कन्फेशन पेज का जमाना था."

"लोग मेरे बारे में उल्टी-सीधी बाते लिखते थे. कई लोगों ने मुझे पब्लिकली ह्युमिलिएट किया. उन्होंने कोई मौका नहीं छोड़ा."

"कितनी बार मेरे आत्म सम्मान की धज्जियां उड़ाई गईं. उस वक्त जो ये बुलिंग हुई, मेरे लिए बहुत ज्यादा सदमे की बात थी. मैं डिस्टर्ब रहती थी."

"इस चीज का असर मुझ पर काफी समय तक रहा. बहुत बाद में मैं उन चीजों से बाहर निकल पाई. मगर तब मुझे लगता था मैं खूबसूरत नहीं हूं."