बिग बॉस की 'सस्ती कॉपी' बना खतरों के खिलाड़ी! हर एपिसोड में लड़ाई, बोर हुई ऑडियंस

16 AUG 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस की पॉपुलैरिटी का खुमार ऐसा है कि हर शो इसकी थीम कॉपी करना चाहता है. तभी तो खतरों के खिलाड़ी भी दूसरा बिग बॉस बनने पर तुला हुआ है.

ट्रोल हुआ रोहित शेट्टी का शो

एक वक्त था जब रोहित शेट्टी का शो इसमें दिए जाने वाले खतरनाक स्टंट के लिए जाना जाता था. लेकिन अब ये बीते दिनों की बात है.

आलम ये है आज खतरों के खिलाड़ी में बिग बॉस की तरह लड़ाइयां-झगड़े होते हैं. इतना ही नहीं, बात हाथापाई पर भी उतर आई है.

बीते कुछ सीजन्स में खतरों के खिलाड़ी में स्टंट से ज्यादा फालतू के ड्रामों को तवज्जो दी गई है. फेक रोमांस, फेक कनेक्शन और नैरेटिव सेट किया जा रहा है.

स्टंट शो को स्पाइसी बनाने के लिए और टीआरपी की खातिर ये सारी जद्दोजहद है. सीजन 14 में तो सारी हदें पार हो गई हैं.

क्योंकि अब हर एपिसोड में खींचतान, लड़ाई देखने को मिल रही है. खिलाड़ियों को जानबूझकर आपस में भिड़ाया जा रहा है, ताकि कंटेंट मिल सके.

प्रीमियर एपिसोड में आसिम रियाज और अभिषेक कुमार के बीच झगड़ा हुआ. फिर शालीन-निमृत कौर, सुमोना-शालीन, आशीष मेहरोत्रा-शिल्पा शिंदे में बहस हुई.

अभी तक एक भी एपिसोड ऐसा नहीं निकला जिसमें कंटेस्टेंट्स के बीच जुबानी जंग ना देखी गई हो. इस फॉर्मेट ने ऑडियंस को बोर कर दिया है.

शायद तभी पहले हफ्ते में हुए आसिम के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद रोहित शेट्टी का शो कम टीआरपी के साथ खुला. क्योंकि फैंस ये सब नहीं देखना चाहते.

शो को फैंस ही नहीं सेलेब्स भी ट्रोल कर रहे हैं. सुंबुल ने एक इंटरव्यू में माना कि खतरों के खिलाड़ी को बिग बॉस बना दिया है.

कहना सही होगा कि रोहित शेट्टी के शो ने अपना चार्म फैंस के बीच खो दिया है. देखना होगा आने वाले हफ्तों में मेकर्स कोई सबक लेते हैं या नहीं.