20 SEPT
Credit: Instagram
खतरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले एपिसोड 28 सितंबर को दिखाया जाएगा. ये सीजन कौन जीता है, इंटरनेट पर इसकी ही चर्चा है.
हाल ही में शो का फिनाले शूट हुआ है. फिल्म जिगरा की टीम गेस्ट बनी. इंस्टा पर कंटेस्टेंट्स की आलिया भट्ट, वेदांग रैना संग फोटोज भी सामने आईं.
लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि शो की ट्रॉफी किसने जीती है. खैर, इंटरनेट पर इसका खुलासा हो चुका है.
दावा है करणवीर मेहरा ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की है. गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट, कृष्णा श्रॉफ शो जीतने से चूके.
करणवीर पहले ही टिकट टू फिनाले जीतकर फाइनलिस्ट बन गए थे.टॉप पॉजिशन पर गश्मीर, निम्रत कौर, शालीन, अभिषेक कुमार, नियति, कृष्णा, सुमोना थीं.
अब करणवीर ही शो के विनर बने या ये दावे गलत हैं, 28 सितंबर को इसका खुलासा हो जाएगा.
करणवीर की जर्नी शो में दमदार रही है. उन्होंने तकरीबन सभी स्टंट जीते हैं. वो खतरों के खिलाड़ी के बेस्ट परफॉर्मर में से एक हैं.
एक्टर अगर शो जीतते भी हैं तो फैंस को उनमें डिजर्विंग विनर ही दिखेगा. खतरों के खिलाड़ी 14 में उनकी शिल्पा शिंदे संग बॉन्डिंग को पसंद किया गया.
सीजन 14 रोमानिया में शूट हुआ था. इस बार शो लड़ाई-झगड़ों की वजह से काफी ट्रोल हुआ. फैंस ने स्टंट शो को बिग बॉस बनाने की निंदा की.