Ex-वाइफ की जिंदगी में आया नया प्यार, पहली शादी को बताया भूल, एक्टर ने दिया शॉकिंग रिएक्शन

19 MAY 2024

Credit: Instagram

करण वीर मेहरा और निधि सेठ की शादी दो साल बाद ही टूट गई थी. दोनों अलग हो चुके हैं. 

करण का रिएक्शन वायरल

इतना ही नहीं निधि की जिंदगी में नए प्यार ने भी दस्तक दे दी है. इसकी अनाउंसमेंट उन्होंने खुद अपने इंस्टा पर की थी. 

निधि ने इसी के साथ करण के साथ की शादी और अपने रिश्ते को एक गलती भी बताया था. 

इस पर अब करण ने रिएक्ट किया है. टेली टॉक इंडिया से बातचीत में करण ने निधि के नए रिश्ते पर खुशी भी जताई. 

जहां सभी को लगा कि अपनी पहली शादी को एक्स-वाइफ द्वारा गलती बताने पर एक्टर को गुस्सा आएगा. वहीं करण ने इसके उलट रिएक्शन दिया. 

करण ने कहा- भले ही एक्स ही सही पर चलो किसी पत्नी ने अपनी गलती तो मानी. अगर वो अपने नए रिश्ते में खुश हैं तो वो भी खुश हैं. 

करण और निधि की शादी 2021 में हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद से ही दोनों अलग रहने लगे थे. 

निधि मेरे डैड की दुल्हन, किस्मत का खेल और श्रीमद भागवत महापुराण जैसे शोज का हिस्सा रही हैं. 

वहीं करण बातें कुछ अनकही सी, वो तो है अलबेला, जिद्दी दिल माने ना जैसे शोज का पार्ट रहे हैं. एक्टर जल्द ही खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगे.