'वो रफी तो मैं किशोर कुमार', पवन सिंह से खेसारी को हुई जलन! अनबन पर दी सफाई

28 NOV 2024

Credit: Instagram

भोजपुरी इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और पवन सिंह खुद जितने पॉपुलर हैं उनकी दुश्मनी उससे कहीं ज्यादा सुर्खियां बटोरती है. 

खेसारी-पवन का झगड़ा

हालांकि कई मौकों पर दोनों एक दूसरे के गले मिलते दिखे हैं लेकिन फिर बाद में दिए इंटरव्यूज में तकरार की सच बात सामने आ ही जाती है. 

भोजपुरी इंडस्ट्री की इस फेमस फाइट पर हाल ही खेसारी ने सफाई दी. खेसारी से जब पूछा गया कि पवन जी के साथ क्या दिक्कत है, फोटो आपने डाली गले मिलते हुए? 

खेसारी बोले- बड़े भाई हैं वो मेरे. हमेशा बड़े भाई और छोटे भाई वाला दर्जा रहा है. मैं जब भी उनसे मिला हूं हमेशा उन्होंने एक छोटे भाई वाला सम्मान दिया है. 

और मैंने उन्हें बड़े भाई का क्योंकि हम लोग जहां से आते हैं वहां के संस्कार ऐसे ही होते हैं. लेकिन हां कम्पीटीटर के तौर पर बात अलग हो जाती है. 

वो बड़े हैं, मैं उनसे छोटा हूं तो हमेशा कोशिश ये करता हूं कि उनसे बेहतर काम कर के दिखाऊं. पूछने पर कि जलन होती है क्या? तो वो बोले नहीं जलन क्यों होगी... 

खेसारी ने आगे कहा- उनका पता नहीं पर मुझे कभी उनसे जलन नहीं हुई. हमेशा मैं उनको बड़ा करते देखना चाहा लेकिन अपने आपको उनसे बड़ा देखना चाहा. 

वो भी मेहनत कर के, ये नहीं कि सिर्फ जुबान से. वो भी बड़े बड़े काम करते हैं तो मैं भी कोशिश करता हूं कि मैं भी उनसे बड़ा काम कर के दिखाऊं. मैं बड़ा बनूं. 

प्रतियोगी के तौर पर वो मुझे पसंद हैं क्योंकि वो हमेशा फाइट करते हैं. और मुझे मजा आता है एक मजबूत इंसान से लड़ने में. अगर वो मोहम्मद रफी हैं तो मैं भी किशोर कुमार से कम नहीं हूं.