ट्रोल्स की नहीं खेसारी को परवाह, आकांक्षा संग ज‍िम में किया रोमांस, Video

30 DEC

Credit: Instagram

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव फिर चर्चा में हैं. इन दिनों एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है.

ट्रोल हुए खेसारी

उनकी नजदीकियों को लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में हर कोई बात कर रहा है. बीते दिनों खेसारी ने एक्ट्रेस संग जिम वीडियो शेयर किया था.

जिसमें दोनों की इंटीमेसी देखने को मिली थी. यूजर्स ने एक्टर को ऐसे वीडियो शेयर करने पर खूब ट्रोल किया था. अब खेसारी का आकांक्षा संग नया जिम वीडियो सामने आया है.

खेसारी और आकांक्षा दोनों जिम वीयर में हैं. जिम में वर्कआउट करने के बजाय वे रोमांस में डूबे हैं.

एक दूसरे से उनकी नजरें हट नहीं रही हैं. खेसारी-आकांक्षा को यूं इंटीमेट होता देख उनकी फायर केमिस्ट्री की खूब चर्चा हो रही है.

दोनों एक दूजे की बाहों में हैं. ये वीडियो देख खेसारी और आकांक्षा को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. उनका पारा हाई हुआ है.

खेसारी पर गुस्सा करते हुए एक यूजर ने लिखा- भोजपुरी को बदनाम करके मानेंगे खेसारी जी. सब बर्बाद कर दिया.

आकांक्षा को भी यूजर ने खरी खोटी सुनाई है. शख्स ने लिखा- खेसारी अकेले जिम्मेदार नहीं हैं. आकांक्षा की भी उतनी ही गलती है.

आकांक्षा ने फिल्म 'राजाराम' से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है. दोनों ने सॉन्ग 'लटक जईब' में काम किया था. खेसारी संग वो अब मूवी 'अग्निपरीक्षा' में दिखेंगी.