7 NOV
Credit: Instagram
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव कंट्रोवर्सी का दूसरा नाम बन चुके हैं. अपने काम से ज्यादा वो अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.
बीते दिनों एक्ट्रेस काजल राघवानी ने खेसारी संग 5 साल तक रिलेशन में होने का खुलासा किया था. आकांक्षा पुरी को ब्रेकअप की वजह बताया.
काजल के दावों पर बिहार आज तक संग बातचीत में खेसारी ने चुप्पी तोड़ी है. वो कहते हैं- जिनकी बातों में कोई बात नहीं. उसपर बात करना बर्बादी है.
जो कामयाब नहीं हो पाता वो कामयाब इंसान को ही टारगेट करता है. काजल के लिए मैं कुछ नहीं बोल सकता. वो किसी की बेटी हैं, किसी की बहू, पत्नी, मां बनेंगी.
मैं भी एक मां का बेटा हूं, मेरी भी बीवी-बच्चे हैं. मुझे कोई शौक नहीं किसी के लिए गलत बोलूं. वो (काजल) सम्मानित हैं आजीवन रहेंगी.
जितने भी लोग मेरे बारे में गलत बोले हैं मुझे और मार्केट दोनों को पता है क्यों बोले हैं. कुछ लोगों को इसलिए दिक्कत है क्योंकि मैं उनके साथ नहीं हूं.
आखिर में काजल संग रिलेशनशिप कबूलते हुए खेसारी ने कहा- जो भी था खूबसूरत था. 5 साल तक कोई किसी को धोखा नहीं देता है. मेरी शादी को 18 साल हो गए हैं, मेरे दो बच्चे हैं.
मैं कितना बेहतर पिता और पति हूं, बच्चे और पत्नी जानते हैं. धोखे देने की बात पर बोलूं तो ऐसा नहीं कि मेरे बाद उनका रिलेशन नहीं हुआ.
मेरे से पहले भी उनका बहुतों के साथ रिलेशन था और मेरे बाद भी रहा. अब किसको किसने धोखा दिया, ये बात किसको बताई जाए.
काजल संग झगड़े की वजह पर खेसारी ने बताया कि जब वो नए लोगों के साथ काम करने लगे तो उन्हें परेशानी होने लगी. चीजें खराब होने लगी थीं.