काजल संग दूसरी शादी करते खेसारी? अफेयर जानकर भी साथ है पत्नी, बोले- वो बेवकूफ...

8 NOV

Credit: Instagram

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के सीक्रेट अफेयर का जबसे खुलासा हुआ है. इस पर चर्चा बनी हुई है.

खेसारी ने पत्नी को दिया धोखा

एक्ट्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए खेसारी ने बिहार आज तक संग इंटरव्यू में कबूला कि उनका काजल संग खूबसूरत रिश्ता था.

शादीशुदा होते हुए भी रिश्ते में रहने, काजल संग शादी का वादा करने और पत्नी को चीट करने पर खेसारी ने चुप्पी तोड़ी है.

पत्नी को धोखा देने पर खेसारी ने कहा- वो समय अलग था, हालात अलग थे. कब क्या हो जाएगा मुझे भी पता नहीं था. कल का मुझे पता नहीं. आज जो हो गया वो हो गया.

अगर चीट ही करता तो अब तक शादी कर ली होती. एक-दूसरे के साथ काम करते हुए लगाव हो जाता है. उसमें चीजें हो गईं.

अफेयर की खबरों पर पत्नी का रिएक्शन बताते हुए बोले- कहीं ना कहीं फैमिली तोड़ने वाली ही बातें हुई हैं. लेकिन मेरी फैमिली इतनी बेवकूफ नहीं है. वे समझदार हैं.

किसी से कहने से मेरा घर बर्बाद नहीं हो सकता. ऐसी कंट्रोवर्सीज पर बीवी-बच्चों का सपोर्ट मिला है. उन्हें मुझपर भरोसा है.

18 साल से वो मेरी जिंदगी में सुरक्षित महिला की तरह हैं. घर को संभाल रही हैं. वो जानती हैं हमारा पति इस मुकाम पर है तो बहुत सारी चीजें होंगी.

क्या खेसारी ने काजल संग शादी का वादा किया था? इस पर खेसारी बोले- क्या आपको लगता है मैं ऐसी फालतू की बातें किसी से करूंगा. कहने के लिए लोग कुछ भी कहते हैं.

खेसारी ने साफ कहा कि उनके दिल में अपने परिवार, काम और फैंस के अलावा लिए किसी के लिए फीलिंग्स नहीं हैं. वो काजल के साथ काम नहीं करेंगे.

एक्टर ने कहा- अब वो उस लायक नहीं रहीं कि उनके साथ मैं स्क्रीन शेयर करूं. मेरा जमीर उनके साथ स्टेज या फंक्शन शेयर करने की भी गवाही नहीं देगा.