9 NOV
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ हुआ. रुपाली गांगुली पर गंभीर आरोप लगे. वहीं सलमान-शाहरुख खान को धमकी मिली. जानें और क्या खास हुआ.
सलमान खान को लॉरेंस बिश्नाई के नाम पर धमकियां देने का सिलसिला जारी है. लेकिन अब शाहरुख खान को भी ऐसी धमकियां मिलने लगी हैं.
शाहरुख को धमकाने वाले आरोपी फैजान खान ने कहा है कि उन्होंने एक्टर के खिलाफ 'दो समुदायों में दुश्मनी पैदा करने' की शिकायत दर्ज करवाई थी.
बिहार कोकिला शारदा सिन्हा का 5 नवंबर को निधन हो गया. वो काफी वक्त से कैंसर से जूझ रही थीं. पति की मौत के बाद से वो शॉक्ड में थीं.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने शुक्रवार, 8 नवंबर को ये खुशखबरी फैंस को दी है.
रुपाली गांगुली पर सौतैली बेटी ईशा वर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्हें मेंटली, इमोशनली और फिजीकली अब्यूज करने का दावा किया है.
खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी संग अपने अफेयर को कबूला है. उन्होंने बाताया क्योंकि वो अब नए लोगों के साथ काम करने लगे हैं इसलिए काजल को उनसे परेशानी हुई, रिश्ता टूटा.
खेसारी ने क्या काजल संग शादी का वादा किया था? इस पर एक्टर बोले- क्या आपको लगता है मैं ऐसी फालतू की बातें किसी से करूंगा. कहने के लिए लोग कुछ भी कहते हैं.
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम सना सुल्तान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मोहम्मद वाजिद संग निकाह कर लिया है.ये इंटीमेट सेरेमनी 3 नवंबर को हुई थी.
सोमी ने बताया कि 1990 में सलमान के '8 वन नाइट स्टैंड्स' से वो इतना परेशान हुई थीं कि बॉलीवुड को हमेशा के लिए बाय-बाय कह दिया था.