'अक्षरा सिंह पागल हैं, काजल राघवानी निकाल रहीं खुन्नस', बदनाम करने पर बोले खेसारी

8 NOV

Credit: Instagram

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड काजल राघवानी ने कई लड़कियों संग रिलेशन में होने का आरोप लगाया था.

काजल पर भड़के खेसारी

काजल ने दावा किया कि खेसारी के मल्टीपल अफेयर रहे हैं. एक्टर का नाम आम्रपाली दुबे, अक्षरा सिंह, आंकाक्षा पुरी संग जोड़ा था. अब खेसारी ने चुप्पी तोड़ी है.

बिहार तक को दिए इंटरव्यू में एक्टर बोले- भोजपुरी की कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं होगी जिसके साथ मैंने काम नहीं किया. काजल ने खुद के साथ सारी लड़कियों को भी बेइज्जत किया है.

आम्रपाली दुबे मेरे लिए बहुत सम्मानीय हैं. मैं उनके पैर छूता हूं, मैं रानी चटर्जी को बहुत मानता हूं, वो मेरी सीनियर हैं. आपने सभी महिलाओं को अलग रूप दे दिया है.

अक्षरा सिंह ने खेसारी से घिन्न आने की बात कही थी. इस पर एक्टर ने कहा- तो आपको 5 साल पहले घिन्न नहीं आई. अब उनके साथ काम नहीं करता इसलिए ऐसा कह रही हैं.

जब तक काम करते थे किसी को घिन्न नहीं आती थी. जब हम उनके साथ थे तो वो करियर में कहां थीं. अब उनके संग नहीं हैं तो वो कहां हैं.

ऐसे लोग जब पागल हो जाते हैं तो कुछ भी बोलते हैं. पागलों की बात का जवाब नहीं देते हम. इस पर बात करने का मतलब नहीं है.

काजल को फिल्मों से निकलवाने की बात को खेसारी ने नकारा है. एक्टर ने पूछा- जब हमारी वजह से उनका कुछ हुआ नहीं है, करियर नहीं बना, तो खुन्नस किस बात की है?

खेसारी ने काजल को धमकाने की बात को झुठलाया है. कहा कि उनके पास इतनी फुर्सत नहीं. उनके फैंस ने किया होगा, उन्हें कुछ बुरा लगा होगा तभी धमकाया होगा.