कैसी दिखती हैं खेसारी लाल की पत्नी? ग्लैमर वर्ल्ड से हैं दूर
खेसारी लाल भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं, जिनके टैलेंट से दुनिया वाकिफ है.
खेसारी लाल एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं.
खेसारी लाल काम में कितने ही बिजी क्यों ना हों, लेकिन बच्चों और वाइफ के साथ वक्त बिताना नहीं भूलते हैं.
खेसारी लाल की पत्नी का नाम चन्दा देवी है, जो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहती हैं.
चन्दा देवी एक परफेक्ट वाइफ हैं, जो सुख-दुख में हमेशा अपने पति के साथ खड़ी दिखाई देती हैं.
खेसारी लाल अकसर ही सोशल मीडिया पर बीवी और बच्चों संग फोटोज शेयर करते रहते हैं.
खेसारी लाल और चन्दा देवी की खूबसूरत फोटोज उनके फैंस को काफी इंप्रेस करती हैं.
सुपरस्टार की वाइफ होने के बावजूद चन्दा देवी साधारण तरीके से जिंदगी जीने में यकीन रखती हैं.
हम तो यही उम्मीद करते हैं कि खेसारी लाल और चन्दा देवी का प्यार हमेशा यूंही बरकरार रहे.