खतरों के खिलाड़ी से बाहर नहीं हुए आसिम रियाज? फोटो देख फैंस को हुआ शक

4 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो ;खतरों के खिलाड़ी' सीजन 14 का इंतजार फैंस कर रहे हैं. इस शो की शूटिंग रोमानिया में हो रही है. माना जा रहा था कि मॉडल आसिम रियाज इससे बाहर हो गए हैं.

शो से बाहर नहीं हुए आसिम?

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शो के होस्ट और डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ बहस के बाद आसिम रियाज को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

आसिम इस शो में आने वाले सबसे पॉपुलर सितारों में से एक हैं. उनके शो से बाहर होने की खबर से फैंस निराश हो गए थे. लेकिन अब लगता है कि ऐसा नहीं हुआ है.

'खतरों के खिलाड़ी 14' में एक्ट्रेस अदिति शर्मा ने भी हिस्सा लिया है. उन्होंने रोमानिया से शो के कंटेस्टेंट संग अपनी फोटोज शेयर की हैं.

इसमें से एक फोटो में आसिम रियाज को अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ, करण मेहरा और केदार मेहरोत्रा के साथ पोज करते हुए देखा जा सकता है.

इस फोटो को देख फैंस के मन में उम्मीद जाग गई है कि शायद आसिम शो से बाहर नहीं हुए हैं. फैंस का कहना है कि 'आसिम को हल्के में मत लो.'

एक यूजर ने कमेंट किया, 'आसिम को भगा दिया गया था न?' दूसरे ने लिखा, 'आसिम से पंगा नहीं बच्चों.' हालांकि ये बात साफ नहीं है कि ये आसिम की नई फोटो है या फिर पुरानी.

'खतरों के खिलाड़ी 14' की शूटिंग अभी चल रही है. टीवी पर इसका प्रीमियर अभी नहीं हुआ है. आसिम को इससे पहले 'बिग बॉस 13' में देखा गया था. वही से उन्हें फेम मिला.