25 JAN 2025
Credit: Instagram
फराह खान बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर हैं. फराह यूट्यूब पर भी सुपर एक्टिव है.
फराह अपने यूट्यूब चैनल पर टीवी और बॉलीवुड सितारों के घर जाकर कुकिंग करती हैं और स्टार्स की सीक्रेट रेसिपी फैंस के साथ शेयर करती हैं.
अब फराह खान फिल्ममेकर बोनी कपूर और एक्ट्रेस जाह्नवी और खुशी कपूर के घर गईं. फराह ने अपने व्लॉग में बोनी, जाह्नवी और खुशी कपूर के घर की झलक भी दिखाई.
बोनी कपूर का बंगला किसी महल से कम नहीं है. घर में एक बहुत बड़ा स्विमिंग पूल है. घर में एक नहीं, बल्कि दो गार्डन हैं.
फराह ने बोनी के घर का लिविंग रूम भी दिखाया, जहां बड़ा सा सोफा सेट रखा है. दीवारें खूबसूरत पेंटिंग्ज, एंटीक शोपीस से सजी हैं.
फराह ने घर की तारीफ की तो बोनी कपूर बोले- ये घर मेरे बच्चों का है और उन्हीं के सहारे मैं इस घर में रहता हूं.
बोनी कपूर के घर का डायनिंग एरिया भी काफी बड़ा और रॉयल है, जिसे देखकर फराह खान के भी होश उड़ गए. फराह ने कहा कोई भी ऐसे घर में आकर गरीब फील करेगा.
फराह खान ने फिर बोनी कपूर और खुशी कपूर के साथ मिलकर कुकिंग भी की. खुशी और बोनी ने अंडे बनाकर फराह खान को खिलाए.
खुशी ने फिर अपने हाथों से फराह खान के कुक को अंडा भी खिलाया. फराह ने बोनी कपूर को लेकर कई मजेदार किस्से भी शेयर किए. फैंस भी बोनी कपूर का रॉयल बंगला देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं.