5 NOV
Credit: Instagram
कपूर खानदान की बेटी खुशी 24 साल की हो गई हैं. बीती रात परिवार और करीबी दोस्तों संग उन्होंने पायजामा पार्टी की.
इस पार्टी में उनकी BFFs अंजिनी धवन, आलिया कश्यप और उनके मंगेतर, मुस्कान चन्ना, शनाया कपूर के अलावा बॉयफ्रेंड वेदांग रैना भी शामिल हुए.
बहन जाह्नवी ने अपने बिजी शेड्यूल की वजह से ये पार्टी मिस की. लेकिन खुशी के पिता बोनी कपूर ने बेटी के बर्थडे बैश को अटेंड किया.
खुशी की गर्ल गैंग पिंक नाइट सूट में दिखीं. वहीं एक्ट्रेस और उनके बॉयफ्रेंड वेदांग रैना ने व्हाइट नाइट सूट कैरी किया है.
लाइट मेकअप और क्राउन पहने खुशी फूले नहीं समा रही हैं. उन्होंने इंस्टा पर बर्थडे फोटोज शेयर कर लिखा- चैप्टर 24.
उन्होंने बताया कि अपने फेवरेट लोगों के साथ ये उनका आइडियल सरप्राइज सेलिब्रेशन था. केक की फोटो भी पोस्ट की है.
खुशी ने गर्ल गैंग संग खूब मस्ती की. सबने जमकर फोटोज क्लिक कराईं. पिंक एंड व्हाइट बलून से रूम को सजाया गया है.
खुशी और वेदांग ने बोनी कपूर संग फोटो क्लिक कराई. दोनों को साथ देख बोनी भी खुश दिखे. फैंस का मानना है ये रिश्ता पिता को कबूल है.
वर्कफ्रंट पर खुशी और वेदांग ने फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था. पिछले दिनों एक्टर को उनकी दूसरी फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था.