रैना परिवार की बहू बनेगी कपूर खानदान की बेटी? 'बॉयफ्रेंड' संग शेयर की मिरर सेल्फी, फैंस फिदा

28 DEC 2024

Credit: Credit Name

फिल्ममेकर बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

BF संग दिखीं खुशी 

खुशी को लेकर लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि वो एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. दोनों के अफेयर्स की खबरें हमेशा टॉक ऑफ द टाउन बनी रहती हैं. 

रूमर्ड लव बर्ड्स खुशी और वेदांग को अक्सर एक दूसरे संग स्पॉट किया जाता है. अब खुशी के क्रिसमस सेलिब्रेशन का भी वेदांग हिस्सा रहे.  

खुशी कपूर ने अपने क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं. खुशी बेस्ट फ्रेंड ओरी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग संग पार्टी करती नजर आईं. 

खुशी ने वेदांग संग मिरर सेल्फी भी शेयर की है, जिसमें दोनों एक दूसरे संग काफी हैप्पी जोन में नजर आ रहे हैं.

खुशी सेल्फी क्लिक कर रही हैं और वेदांग मिरर में मुस्कुराकर पोज देते दिखे. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री देख फैंस उनके रिश्ते को कंफर्म मान रहे हैं.

खुशी के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक मिनी ड्रेस संग क्रिसमस थीम पर बेस्ड स्टाइलिश स्वेटर कैरी किया. ब्लैक लॉन्ग बूट्स और बैग के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. 

खुशी के क्रिसमस सेलिब्रेशन फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस खुशी को क्यूट, ब्यूटीफुल बता रहे हैं.

वेदांग संग खुशी के रिश्ते की बात करें तो दोनों ने अपने रिलेशनशिप को अब तक ऑफिशिय नहीं किया है. लेकिन खुशी के हर फैमिली सेलिब्रेशन में वेदांग, कपूर परिवार के साथ ही नजर आते हैं.