रैना परिवार की बहू बनेगी कपूर खानदान की लाडली? रिश्ता कंफर्म! फ्लॉन्ट किया बॉयफ्रेंड का नाम

11 NOV

Credit: Social Media

फिल्ममेकर बोनी कपूर की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा लव लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं. 

खुशी-वेदांग का रिश्ता कंफर्म!

खुशी कपूर का नाम लंबे समय से एक्टर वेदांग रैना संग जुड़ रहा है. दोनों अक्सर एक दूसरे संग टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. 

Credit: Credit name

हालांकि, खुशी और वेदांग ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया है, लेकिन खुशी की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर वेदांग संग उनके रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. 

Credit: Credit name

दरअसल, हाल ही में वेदांग और खुशी ने मालदीव वेकेशन से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 

Credit: Credit name

दोनों को एक टाइम पर एक ही जगह वेकेशन एन्जॉय करते देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि वो एक साथ ही वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.   

Credit: Credit name

वहीं, वेकेशन की एक फोटो में खुशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग के नाम का ब्रेसलेट पहने दिखीं. तस्वीर जूम करने पर फैंस ने पाया कि खुशी के ब्रेसलेट में VEDANG लिखा है.

Credit: Credit name

इसके बाद से खुशी और वेदांग के रिश्ते को कंफर्म माना जा रहा है. दोनों की जोड़ी को फैंस का काफी प्यार भी मिल रहा है.

Credit: Credit name

फैंस का कहना है कि खुशी और वेदांग को अब पब्लिकली अपने रिश्ते को एक्सेप्ट कर लेना चाहिए. हालांकि, अब ये देखने वाली बात होगी कि दोनों कब रिश्ते पर मुहर लगाते हैं.

Credit: Credit name

वर्क फ्रंट की बात करें तो खुशी और वेदांग ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. वेदांग आखिरी बार 'जिगरा' में दिखे थे, जबकि फैंस को खुशी के अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है. 

Credit: Credit name