मशहूर एक्टर के प्यार में कपूर खानदान की लाडली बेटी, संग की गणपति पूजा, रिश्ता किया कंफर्म!

9 Sept

Credit: Social Media

बोनी कपूर की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर अपने प्रोजेक्ट्स से ज्यादा डेटिंग लाइफ को लेकर हेडलाइन्स में बनी रहती हैं.

कंफर्म हुआ खुशी का रिश्ता?

लंबे समय से ऐसी चर्चा है कि खुशी एक्टर वेदांग रैना को डेट कर रही हैं. दोनों अक्सर ही एक साथ नजर आते हैं. 

रूमर्ड कपल खुशी और वेदांग अब गणेश चतुर्थी का पर्व भी एक साथ सेलिब्रेट करते नजर आए.

खुशी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर गणपति उत्सव के जश्न की तस्वीर शेयर की है. फोटो में खुशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग संग नजर रही हैं.

खुशी और वेदांग संग शनाया कपूर और वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी नजर आ रहे हैं. 

सलवार सूट में खुशी काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ग्लोइंग मेकअप और स्लीक हेयर बन बनाकर अपना लुक कंप्लीट किया. 

वहीं, वेदांग रैना कुर्ते-पायजामा में काफी जंच रहे हैं. उनकी स्माइल उनके लुक्स में चार्म एड कर रही है.

गणपति उत्सव में खुशी और वेदांग को फिर से साथ देखकर दोनों के रिलेशनशिप की खबरों ने तूल पकड़ लिया है. उनके रिश्ते को कंफर्म ही माना जा रहा है. 

एक यूजर ने लिखा- खुशी-वेदांग साथ में अच्छे लग रहे हैं. दूसरे ने लिखा-प्यारी जोड़ी. वैसे आपको वेदांग और खुशी साथ में कैसे लगते हैं?