मां श्रीदेवी को याद कर रो पड़ीं खुशी कपूर, आमिर खान भी हुए इमोशनल, बोले- काश वो होतीं...

11 JAN

Credit: Instagram

बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर जल्द ही फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं. फिल्म में खुशी के अपोजिट आमिर खान के लाडले बेटे जुनैद खान लीड रोल में दिखेंगे. 

इमोशनल हुईं खुशी कपूर

बीते दिन खुशी और जुनैद की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस खास मौके पर खुशी मां श्रीदेवी को याद कर इमोशनल होती दिखीं. 

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में खुशी कपूर से पूछा गया कि अगर उनकी मां इस दौरान उनके साथ मौजूद होतीं तो उन्हें कैसा लगता? 

ये सवाल सुनकर खुशी इमोशनल हो गईं. मां श्रीदेवी को याद कर उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने खुद को संभालते हुए कहा- मैं इमोशनल फील कर रही हूं. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहूंगी. 

वहीं, बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आमिर खान भी दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी को याद कर इमोशनल होते नजर आए. 

आमिर खान ने कहा- मैं श्रीदेवी जी का हमेशा से बड़ा फैन रहा हूं. मैंने हमेशा श्री जी के बारे में बात की है और मेरा ये सपना था कि एक दिन मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले.  

 यह खुशी की फिल्म है और यह मेरे लिए एक अहम पल है. जब मैंने खुशी की फिल्म देखी तो मुझे लगा कि मैं श्रीदेवी जी को दोबारा देख रहा हूं. 

आमिर ने आगे कहा- आप दोनों (खुशी-जुनैद) की पहली थिएट्रिकल फिल्म है. मैं दोनों के लिए प्रार्थना करता हूं और श्री जहां भी होंगी, वो तुम्हें (खुशी कपूर) काफी खुशी के साथ देख रही होंगी. मैं श्रीदेवी को आज बहुत शिद्दत से याद कर रहा हूं.  

'लवयापा' फिल्म की बात करें तो इसका ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है, जो 7 फरवरी को रिलीज होगी.