मिस्ट्री मैन के साथ नजर आई श्रीदेवी की छोटी बेटी, चकराए यूजर्स ने पूछा- ये कौन है?

31 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड सुपरस्टार श्रीदेवी की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर जल्द फिल्म 'लवयापा' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जुनैद खान भी हैं.

खुशी कपूर की पोस्ट वायरल

खुशी कपूर के पास इसके अलावा और भी प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें लेकर फैंस उत्साहित हैं. फिल्मों के साथ-साथ खुशी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चा में रहती हैं.

अब एक्ट्रेस ने एक मिरर सेल्फी पोस्ट कर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. फोटो में खुशी कपूर को एक मिस्ट्री मैन के साथ देखा जा सकता है. 

इस मोनोक्रोम फोटो में खुशी किसी मिस्ट्री मैन को गले लगाते हुए उसके साथ फोटो खींच रही हैं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- वो अब सिस्टम तक पहुंच गया है, जल्द आपके दिलों तक भी पहुंच जाएगा.

खुशी की इस पोस्ट ने यूजर्स को कन्फ्यूज कर दिया है. कमेंट सेक्शन में तमाम यूजर्स ने पूछा है कि क्या फोटो में एक्ट्रेस के कथित बॉयफ्रेंड वेदांग रैना हैं?

तो वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ये मिस्ट्री मैन वेदांग नहीं बल्कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं. कयास लग रहे हैं कि खुशी और इब्राहिम साथ एक प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं.

ये मिस्ट्री मैन आखिर कौन है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा', 7 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें उनके हीरो जुनैद खान हैं.