बॉयफ्रेंड संग हॉलिडे पर कपूर खानदान की बेटी? बिकिनी में दिखाया टशन, फैंस ने पकड़ी चोरी

30 OCT

Credit: Instagram

कपूर खानदान की बेटियां खुशी और जाह्नवी कपूर वेकेशन पर चिल कर रही हैं. अटकलें हैं दोनों के साथ उनके बॉयफ्रेंड भी हैं.

खुशी की वेकेशन फोटोज

शिखर पहाड़िया और वेदांग रैना की एक्ट्रेसेज संग फोटोज तो नहीं दिखी हैं. लेकिन फैंस को यकीन है वेदांग भी खुशी के साथ ट्रिप पर हैं.

दोनों बहनें मायानगरी से दूर मालदीव में चिल कर रही हैं. खुशी ने इंस्टा पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.

बिकिनी में खुशी स्टनिंग लगीं. उनके सभी लुक बीच वाइब्स देते हैं. बीच आउटफिट में खुशी स्टनिंग लगीं.

अपने हुस्न का जलवा दिखाने के अलावा खुशी ने समंदर, खाने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. सनसेट का वीडियो भी शेयर किया है.

खुशी की फोटो पर बहन रीया ने कमेंट कर लिखा- मेरी बेबी. फैंस को उनकी वेकेशन फोटोज और वीडियो पसंद आई हैं.

इससे पहले खुशी और जाह्नवी कपूर ने एक फनी वीडियो शेयर किया था. दोनों कर्दाशियां सिस्टर्स के खास मोमेंट को रीक्रिएट करती दिखीं.

वेदांग ने खुशी संग तो फोटो शेयर नहीं की. लेकिन अकेले समंदर किनारे एंजॉय करते हुए तस्वीरें साझा की हैं. दोनों की लोकेशन फैंस को सेम लगी.

खुशी और वेदांग की डेब्यू फिल्म द आर्चीज है. मूवी सेट पर उनका प्यार परवान चढ़ा. तबसे दोनों साथ में बने हुए हैं.

वेदांग की हाल ही में दूसरी फिल्म जिगरा रिलीज हुई है. आलिया संग मूवी में उनका काम क्रिटिक्स को पसंद आया.