हीरो के प्यार में दीवानी कपूर खानदान की बेटी! हुई इमोशनल, जाह्नवी ने किया रिएक्ट

11 Sept

Credit: Social Media

'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर वेदांग रैना अब जल्द ही आलिया भट्ट संग नजर आने वाले हैं. वेदांग फिल्म 'जिगरा' में दिखेंगे.

बॉयफ्रेंड पर एक्ट्रेस ने लुटाया प्यार

'जिगरा' में शानदार एक्टिंग करने के साथ वेदांग ने गाना भी गाया है. उनकी सिंगिंग और खूबसूरत आवाज फैंस के दिलों को जीत रही है. 

दरअसल, वेदांग को बचपन से ही एक्टिंग के साथ गाने का भी काफी शौक है. एक्टर ने अब नए पोस्ट में अपनी म्यूजिकल जर्नी की झलक फैंस संग शेयर की है. 

लेटेस्ट वीडियो में वेदांग के बचपन से लेकर अब तक की सिंगिंग जर्नी देखने को मिल रही है. वेदांग अलग-अलग मौकों पर कई शानदार गाने गाते नजर आ रहे हैं. 

वेदांग की म्यूजिकल जर्नी देखकर फैंस उनके टैलेंट की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

वेदांग की पोस्ट पर उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस खुशी कपूर ने भी रिएक्ट किया है. वेदांग का टैलेंट देख खुशी इमोशनल हो गईं. 

खुशी ने वेदांग की पोस्ट पर कमेंट किया- Crying...साथ में उन्होंने इमोशनल इमोजी और हार्ट भी बनाया.

वहीं, जाह्नवी कपूर और करण जौहर ने भी हार्ट इमोजी के साथ वेदांग पर प्यार लुटाया है. करिश्मा कपूर ने लिखा- वंडरफुल वेदांग.