23 Jan 2025
Credit: Social Media
बॉलीवुड में छोटे पर्दे पर डेब्यू करने के बाद, खुशी कपूर और जुनैद खान बहुत जल्द बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
दोनों की नई फिल्म 'लवयापा' बहुत जल्द थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है जिसके प्रमोशन में दोनों एक्टर्स लगातार जुटे हुए हैं.
इसी बीच खुशी-जुनैद मीडिया के साथ फिल्म को लेकर काफी बातचीत भी कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान दोनों एक्टर्स अपने स्कूल के दिनों को याद करते हैं.
खुशी और जुनैद अपने स्कूल के दिनों में एग्जाम के वक्त कैसे चीटिंग किया करते थे, उसका राज मीडिया के सामने खोलते नजर आए. दोनों ने खुलासा किया कि वो कभी चीटिंग करते हुए पकड़े नहीं गए.
खुशी ने बताया- मैं अपनी थाई पर ड्रॉइंग करके एग्जाम में चली जाती थी. और पता नहीं क्यों लेकिन वही सबसे सही तरीका होता था साइंस के पेपर में चीटिंग करने का.
'मैं स्केच पेन से फूल बनाकर उसके सारे लेबल ड्रॉ कर लेती थी, और हम स्कूल में स्कर्ट पहनते थे. तो जब हमें ड्रॉइंग देखनी होती थी तो स्कर्ट हटाकर देख लेते थे.'
वहीं जुनैद ने पेपर में चीटिंग करने की अपनी एक ट्रिक शेयर की. वो और उनके दोस्त क्लास में पीछे बैठकर उनके पैर पर मारकर एक-दूसरे से सवालों का जवाब पूछ लिया करते थे.
लेकिन इन सभी बातों के बीच दोनों एक्टर्स का कहना है कि वो आज की यूथ को पेपर में चीटिंग करने के लिए बढ़ावा नहीं दे रहे हैं. दोनों एक्टर्स ने अपना एक्टिंग डेब्यू नेटफ्लिक्स पर किया था.
खुशी की फिल्म 'द आर्चीज' जहां साल 2023 में रिलीज हुई थी, वहीं जुनैद की फिल्म 'महाराज' साल 2024 में आई थी. अब दोनों एकसाथ 7 फरवरी को थिएटर्स में अपनी फिल्म 'लवयापा' लेकर आ रहे हैं.